बिभव कुमार ने स्वाति मालीवाल से की बदसलूकी: संजय सिंह

sanjay singh
sanjay singh

स्वाति मालीवाल मामले में आप का पहला बयान: केजरीवाल पीए पर करेंगे कार्रवाई

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर सोमवार को आप राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से बदसलूकी के मामले में पार्टी का पहला बयान सामने आया है। आप के सांसद संजय सिंह ने माना है कि केजरीवाल के पीए बिभव कुमार ने स्वाति मालीवाल से बदसलूकी की है।
संजय सिंह ने मंगलवार को कहा कि सारा मामला सीएम केजरीवाल के सामने लाया गया है। केजरीवाल इस मामले में गंभीर हैं और जल्द ही अपने पीए के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। सिंह ने कहा कि स्वाति कल सीएम से मिलने उनके आवास पर आईं थी और बाहर उनका इंतजार कर रही थी। इसी दौरान बिभव ने उनके साथ बदसलूकी की।

swati maliwal
swati maliwal

थाने पहुंची थी स्वाति मालीवाल

गौरतलब है कि मालीवाल ने सोमवार को आरोप लगाए थे कि मुख्यमंत्री निवास पर सीएम के स्टाफ ने उनके साथ मारपीट की है। पुलिस ने भी इसकी पुष्टि की थी और बताया था कि मालीवाल सोमवार को सिविल लाइंस थाने आईं थी और आरोप लगाया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी स्टाफ के एक सदस्य ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया। हालांकि मालीवाल ने लिखित में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई थी।

भाजपा ने की अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की मांग

इस मामले पर सियासत शुरू हो गई है। दिल्ली भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष ऋचा पांडेय मिश्रा ने कहा कि केजरीवाल के घर में राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ हुई हिंसा और प्रताड़ना बहुत गंभीर अपराध है। दिल्ली भाजपा महिला मोर्चा मांग करता है कि अगर ये अपराध हुआ है तो इस अपराध के लिए अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया जाना चाहिए। हम सब बहनें स्वाति मालीवाल के साथ हैं, उन्हें न्याय दिलाकर रहेंगे।

यह भी पढ़ें:थोक महंगाई दर अप्रैल में 13 महीने के उच्चतम स्तर 1.26 फीसदी पर