राजस्थान में एसीबी की बड़ी कार्रवाई : पीडब्ल्यूडी के एसई के आधा दर्जन ठिकानों पर छापे, काली कमाई खुलासा

Big action of ACB in Rajasthan
Big action of ACB in Rajasthan

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने रविवार सुबह सार्वजनिक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) (विधुत खंड-द्वितीय, जोधपुर) के अधिशाषी अभियंता दीपक कुमार मित्तल के आधा दर्जन ठिकानों पर छापेमारी की। जयपुर, जोधपुर, उदयपुर और फरीदाबाद में एक साथ की जा रही इस कार्रवाई में करोड़ों की बेनामी संपत्तियों का खुलासा होने की आशंका है।

करोड़ों की अवैध परिसंपत्तियां
गोपनीय जांच और सूत्रों से मिले इनपुट के आधार पर ACB को संदेह है कि दीपक कुमार मित्तल ने अपनी राजकीय सेवा के दौरान 4.02 करोड़ रुपये (203% से अधिक) की परिसंपत्तियां अपनी आय से अधिक अर्जित की हैं। जांच के दौरान सामने आया कि मित्तल ने जयपुर, उदयपुर, अजमेर और ब्यावर में कुल 16 भूखंड खरीदे और उन पर करोड़ों रुपये खर्च कर निर्माण करवाया।

ACB का सर्च ऑपरेशन जारी
न्यायालय से प्राप्त सर्च वारंट के आधार पर ACB की छह टीमें विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं। शुरुआती जांच में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और संपत्ति से जुड़े दस्तावेज बरामद हुए हैं।
सूत्रों के अनुसार, छापेमारी के बाद संदिग्ध अधिकारी से पूछताछ की जाएगी और उनके बैंक खातों की भी जांच होगी। मामले में आगे और खुलासे होने की संभावना है।