बिग बॉस 14 : पारस छाबड़ा का पवित्र पुनिया को लेकर खुलासा, शादीशुदा होने के बावजूद मुझे डेट किया और धोखा दिया

टेलीविजन रियलिटी शो बिग बॉस 14 शुरू होते ही चर्चा में आ चुका है। घर में एंट्री लेने वाले कुछ कंटेस्टेंट्स तो पहले दिन ही लड़ पड़े, वहीं कुछ अपनी निजी जिंदगी के चलते सुर्खियों में आ गए हैं। इसी बीच शो की कंटेस्टेंट पवित्र पुनिया के बारे में उनके एक्स ब्वॉयफ्रेंड पारस ने बड़ा खुलासा किया है।

पवित्र ने एक इंटरव्यू के दौरान पारस को अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती बताई थी। अब इसके जवाब में पारस ने बताया कि पवित्र शादीशुदा होने के बावजूद उनके साथ रिलेशनशिप में थीं और इस बात की जानकारी उन्हें एक्ट्रेस के पति के जरिए ही हुई थी।

पवित्र ने मुझे धोखा दिया था जिसे मैं कभी नहीं भूल सकता हूं

पारस आगे बताते हैं, सिर्फ इतना ही नहीं, पवित्र के बारे में मुझे ऐसी कई बातें एक के बाद एक पता चलीं जिससे मैं काफी हैरान था। यही वजह थी कि मैं इस रिश्ते से बाहर निकल गया। देखिये, मैं अपना मुंह नहीं खोलना चाहता हूं क्योंकि अगर मैंने ऐसा किया तो इस वक्त सही नहीं होगा। फिलहाल वो बिग बॉस के घर के अंदर है और मेरा कुछ भी इस वक्त बोलना उसके खिलाफ जा सकता है। खेल के दौरान वो और क्या बोलती है इस पर मेरा रिएक्शन निर्भर करता हैं। फिलहाल मैं सिर्फ यही कहूंगा कि पवित्र ने मुझे धोखा दिया था जिसे मैं कभी नहीं भूल सकता।

पवित्र पुनिया और पारस छाबड़ा साल 2018 में रिलेशनशिप में रह चुके हैं। पवित्र के बाद एक्टर ने आकांक्षा पुरी को डेट किया था जिससे पिछले सीजन के दौरान अनबन चल रही थी। पवित्र ने बिग बॉस हाउस में एंट्री लेने से पहले एक इंटरव्यू में पारस को अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती बताते हुए ये भी कहा था कि अगर उनमें जरा भी सेल्फ रिस्पेक्ट है या इज्जत है तो उन्हें बिग बॉस 14 में नहीं आना चाहिए।

यह भी पढ़ें-बॉबी देओल अपने पिता धर्मेन्द्र के बारे में बोले-पिता और उनके बीच कुछ दूरी है