जेईई मेन परीक्षाओं को देखते हुए बिहार में 2 से 15 सितंबर तक चलेगी 20 स्पेशल ट्रेनें

राष्ट्रीय रक्षा अकादमी परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को भी दी जाएगी यह सुविधा

देशभर में 1 सितंबर से शुरू हुई जेईई मेन की परीक्षा को देखते हुए मुंबई में परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स के लिए विशेष उपनगरीय ट्रेनों के बाद भारतीय रेलवे ने बिहार में भी इन परीक्षाओं के लिए उपस्थित होने स्टूडेंट्स के लिए 2 से 15 सितंबर तक 20 जोड़ी विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है।

रेल मंत्री ने किया ट्वीट

इस बारे में ट्वीट करते हुए, रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि यह सुविधा राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) परीक्षा में बैठने वाले छात्रों को भी दी जाएगी। भारतीय रेलवे ने जेईई मेन्स, नीट और एनडीए में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की सुविधा के लिए 2 से 15 सितंबर तक 20 जोड़ी मेमू / डेमू स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है।

1 सितंबर से शुरू हुआ जेईई मेन

लगातार विरोध और प्रदर्शन के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित होने वाली ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन कल 1 सितंबर से पूरे देश में शुरू हो चुका है। पहले करीब डेढ़ लाख कैंडिडेट्स ने बी.आर्क और बी.प्लानिंग में एडमिशन के लिए परीक्षा दी। वहीं, आज यानी 2 से 6 सितंबर तक बी.ई और बी.टेक में एडमिशन के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा मेडिकल एंट्रेंस टेस्ट नीट का आयोजन 13 सितंबर को किया जाएगा। साथ ही एनडीए 2020 की परीक्षा भी 6 सितंबर को आयोजित होने वाली है।