
-
पर्यटन की दृष्टि से धौलपुर में ऐतिहासिक धरोहरों का है अनमोलन खजाना : अतुल भार्गव
-
युवाओं की सहभागिता का विकसित भारत निर्माण में योगदान : संजय शर्मा
-
तिरंगा यात्रा का हुआ दमोह में समापन
धौलपुर। प्रमुख अधिवक्ता एवं एक्सप्रेस क्लब के अध्यक्ष अतुल कुमार भार्गव ने धौलपुर की ऐतिहासिक धरोहरों को पर्यटन की दृष्टि से अनमोल खजाना बताते हुये इन ऐतिहासिक इमारतों के संरक्षण एवं प्रचार प्रसार की आवश्यकता पर जोर दिया। एडवोकेट भार्गव स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर सी.आर.सी. ग्रुप की सहभागिता से उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश एवं राजस्थान के एक सौ ग्यारह सदस्यीय बाइक राइडर्स द्वारा धौलपुर में आयोजित तिरंगा यात्रा के शुभारंम्म से पूर्व मचकुण्ड रोड पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। भार्गव ने कहा कि धौलपुर के डांग क्षेत्र में भी मनमोहक दृश्य एवं ऐतिहासिक इमारतें है जो आने वाले पर्यटकों को अपनी ओर बार-बार आने को अकिर्षित करती हैं।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुये मंजरी फाउन्डेशन के संस्थापक निदेशक संजय शर्मा ने कहा कि युवा ही सही मायने में भारत देश को विकसित बनाने में अपना श्रेष्ठ योगदान देकर देश के महान स्वतन्त्रता सेनानियों का कर्ज उतार सकते हैं। कार्यक्रम के प्रारंभ में राजस्थान क्रिकेट संघ के पूर्व सचिव सुमेन्द्र तिवारी ने जिला एवं प्रदेश स्तर पर सी.आर. सी. क्लब के सदस्यों द्वारा राष्ट्रीय अभियानों में जन सहभागिता निभाते हुये विभिन्न राष्ट्रीय अभियानों के बारे में जानकारी दी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते सी.आर.सी ग्रुप के अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह रजौरिया ने तीनों राज्यों के बाइक राइडर्स द्वारा धौलपुर को तिरंगा यात्रा के माध्यम से रोड सेफ्टी संदेश देने पर रॉयल विंग्स, आगरा राइडर क्लब, ब्रिज बोइंड राइडर्स मथुरा, द राइडर्स क्रू ग्वालियर एवं एसबीपी क्लब आगरा से पधारे बाइक राइडर्स का आभार व्यक्त किया एवं सीआरसी कई ग्रुप के वरिष्ठ साथी शाहिद कुरैशी एवं अजहर जलमानी द्वारा तिरंगा यात्रा आयोजन करवाने की प्रशंसा की।
तिरंगा यात्रा को एक्सप्रेस परिसर मचकुण्ड रोड से निदेशक संजय शर्मा एवं युवा उद्योगपति सरदार कमलजीत सिंह द्वारा झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। तिरंगा यात्रा धौलपुर से शहर के प्रमुख मार्ग घंटाघर रोड, गौरव पथ, हरदेव नगर, जगन तिराया, सराय गजरा, निहालगंज, लाल बाजार, हनुमान तिराया, बजाज खाना, पुरानी सब्जी मण्डी, सन्तर रोड, आगरा रोडवेज बस स्टैण्ड, जिला कलेक्टर निवास, गुलाब बाग, कलेक्ट्रेट, जगदीश टॉकीज तिराया हाउसिंग बोर्ड, मेडीकल कॉलेज होती हुई दमोह (सरमथुरा) के लिये रवाना हुये।
शाम को दमोह में राष्ट्रीय प्रेम की भावनाओं के साथ तिरंगा संदेश यात्रा का समापन हुआ। तिरंगा यात्रा में राइडर गु्रप एडमिन सलमान खान, रजत सिंह, रजत गुप्ता, राज राजावत, शिव सागर सोनी, नीरज, गौरव गर्ग, मिकी शर्मा, विपुल अग्रवाल, अतुल कुमार भार्गव, सुमेन्द्र तिवारी, संजय शर्मा, जितेन्द्र सिंह रजौरिया, चन्द्रमोहन त्रिवेदी, कमलजीत सिंह, संजय अग्रोहा, शाहिद कुरैशी, रविमोहन त्रिवेदी, सुबोध जैन, राहुल राना, गौतम गोस्वामी, गौरव शुक्ला, कुलदीप परमार, अजहर जलमानी, अमन भार्गव, मनीष परमार, अंकुर अग्रवाल, हर्षदेव त्रिवेदी, विनायक तिवारी आदि
उपस्थित थे।