बिलावल भुट्टो कोरोना संक्रमित पाए गए

कोरोना वायरस का कहर एक बार फिर देश और दुनिया पर देखने को मिल रहा है। भारत में दैनिक मामलों में एक बार फिर वृद्धि दर्ज की जा रही है। गुरुवार को कोरोना वायरस के 44,489 नए मामले रिपोर्ट किए गए। वहीं, इस दौरान 524 लोगों ने अपनी जान गंवाई है।

भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 92 लाख को पार कर गई है। भारत की राजधानी दिल्ली वायरस के कहर से सबसे ज्यादा प्रभावित नजर आ रही है। दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,45,787 हो गई है। वहीं, अगर दुनियाभर की बात करें तो संक्रमितों की संख्या छह करोड़ को पार कर गई है। दुनिया में कोविड-19 के चलते जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 14 लाख से अधिक है।

पाकिस्तान के प्रमुख विपक्षी नेता बिलावल भुट्टो जरदारी ने गुरुवार को कहा कि वह कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के 32 वर्षीय प्रमुख और पूर्व  प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो का बेटे बिलावल वायरस से संक्रमित होने के बाद आइसोलेशन में हैं। 

बिलावल भुट्टो जरदारी ने ट्वीट कर कहा, मैं कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आ गया हूं और हल्के लक्षणों के साथ सेल्फ आइसोलेशन में हूं। मैं घर से काम करना जारी रखूंगा और वीडियो लिंक के जरिए पीपीपी स्थापना दिवस को संबोधित करूंगा। 

महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने कार्तिकी एकादशी के पर्व पर भगवान विट्ठल के मंदिर में पूजा अर्चना की और कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए टीका शीघ्र आने और दुनिया से इस महामारी को मिटाने की ईश्वर से प्रार्थना की।

कोरोना वायरस संक्रमण के चलते सूडान के पूर्व प्रधानमंत्री सादिक अल महदी का गुरुवार को निधन हो गया। सादिक अल महदी ने संयुक्त अरब अमीरात में अंतिम सांस ली, वो पिछले तीन हफ्ते से अस्पताल में भर्ती थे। 84 साल के सादिक अल महदी सबसे लंबे वक्त तक सूडान के प्रधानमंत्री रहे।

यह भी पढ़ें-गिलगित-बाल्टिस्तान में चुनावों में धांधली को लेकर हिंसक प्रदर्शन