जयपुर में बर्ड फ्लू की दस्तक, जलमहल की पाल पर मृत मिले 8 कौवे

झालावाड़ में कौओं की मौत के बाद जयपुर में भी बर्ड फ्लू की दस्तक हो गई है। रविवार को शहर के प्रमुख पर्यटन स्थल जयपुर-आमेर रोड पर स्थित जल महल की पाल पर आठ कौवों की मौत की खबर आई। इसके बाद रक्षा संस्थान की एंबुलेंस मौके पर पहुंची। यहां जल महल की पाल पर मृत कौवों के लिए सैंपल लिए जा रहे है। यहां कौओं की मौत की खबर सामने आने के बाद पक्षी विशेषज्ञ जयपुर में भी बर्ड फ्लू की आशंका जता रहे है।

वहीं, प्रदेश के कई जिलों में कौओं की मौत की खबर आने के बाद रविवार को पशुपालन विभाग के अधिकारियों की आपात बैठक बुलाई गई। इसमें प्रमुख सचिव कुंजीलाल मीणा और सचिव आरुषि मलिक मौजूद रहे। जिसमें उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि अब तक प्रदेश में 245 कौवों की मौत की खबर प्रदेशभर से आई है। इनमें राजधानी जयपुर सहित, कोटा, झालावाड़, बारां, पाली में मामले सामने आए है। अब तक बर्ड फ्लू के चलते झालावाड़ में 100, बारां में 72, कोटा में 47, पाली में 19 कौवों की मौत हुई है।

प्रमुख शासन सचिव कृषि एवं पशुपालन कुंजीलाल मीणा, सचिव पशुपालन आरुषि मलिक ने कहा कि 26 दिसंबर को झालावाड़ में कौवों की मौत की जानकारी मिली थी। इसके बाद 27 दिसंबर को उनके सैंपल भोपाल भेजे गए थे। 29 दिसंबर को बर्ड फ्लू की रिपोर्ट सामने आई।। इसके बाद मामले में निगरानी रखने और जांच पड़ताल के लिए पशुपालन निदेशालय ने राज्य स्तरीय कंट्रोल रुम का गठन किया। यहां बर्ड फ्लू को कंट्रोल करने का प्रयास किया जा रहा है।

Advertisement