
अलवर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय महुआ खुर्द में समाज सेवा शिविर आयोजित किया जा रहा है इस शिविर के माध्यम से बच्चों को समाज सेवा की भावना जागृत करने, पर्यावरण के प्रति जागरूक करने एवं अन्य गतिविधियों में भाग लेने हेतु प्रेरित किया गया। इसी के तहत समाज सेवा शिविर कैंप में विद्यालय में 21 परिंडे लगाए गए।

जिससे भीषण गर्मी में पक्षियों को पीने के लिए पानी मिल सके दल प्रभारी सुरेश कुमार अध्यापक ने बताया कि समाज सेवा में छात्रों को पेड़ पौधों में पानी देना पर्यावरण को शुद्ध रखना और अच्छे नागरिक बनने के लिए अपने अंदर सद्गुणों का विकास करना आदि के बारे में बताया गया।
इस अवसर पर शारीरिक शिक्षक बाबूलाल मीणा,चिनार वशिष्ठ,सुनीता मीणा, SMC अध्यक्ष नरेंद्र जाटव महुआ कलां ग्राम पंचायत महुआ खुर्द से कविता मीणा एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे प्रधानाचार्य डॉक्टर भगवान सहाय शर्मा के द्वारा बच्चों को समाज सेवा से जुड़ी अन्य जानकारी दी गई। इसके बाद सभी बच्चों को अल्पाहार करवाया गया और तपती धूप में सुलग रहे पौधों को पानी भी दिया गया 1 घंटे छात्रों से श्रमदान भी करवाया गया।