
जयपुर। प्रदेश में इंद्रदेव मेहरबान हैं, प्रदेशभर में जमकर हो रही बारिश के कारण बांधो में पानी की आवक तेजी से जारी है। ऐसे में प्रदेश के बांधों में जलस्तर की बढ़ोतरी हो रही है। जुलाई माह में ही बांधों में कुल भराव क्षमता का 58 प्रतिशत पानी है। इस मानसून बांध में अब तक 14.36 प्रतिशत पानी आया है। पिछले 24 घंटे के भीतर चार बांध लबालब हुए हैं। इसके साथ ही अब लबालब बांधों की संख्या 68 पर पहुंच गई है।
अब तक 171 सूखे बांधों में पानी की आवक हुई है। वहीं प्रदेश में 404 बांध आंशिक रूप से भरे हुए है। उधर, कई पांच जिलों को जलापूर्ति करने वाला प्रदेश के सबसे बड़े बांधों में शुमार बीसलपुर बांध में भी पानी की आवक जारी है। अगर इसी तरह पानी की आवक होती रही तो जुलाई में बांध के गेट खोले जा सकते हैं। बीसलपुर बांध का जलस्तर बढ़कर 313.83 RL मीटर पहुंच गया है। बांध में कुल भराव क्षमता का 27.115 TMC पानी हो गया है। इसके साथ ही बांध में कुल भराव क्षमता का 70 प्रतिशत पानी हो गया है।
हालांकि, चित्तौड़गढ़-भीलवाड़ा क्षेत्र में बीते दो दिनों से बरसात का दौर थमने से त्रिवेणी नदी का जलस्तर घटा है, त्रिवेणी नदी का स्तर 3.5 मीटर रह गया है। पिछले 24 घंटों में बांध में मात्र 7 सेंटीमीटर पानी की आवक हुई है। रविवार रात 11 बजे तक बांध का जलस्तर 313.81 आरएल मीटर दर्ज किया गया। हालांकि, बांध वर्तमान में अपनी कुल भराव क्षमता का लगभग 70 प्रतिशत भर चुका है।