भाजपा ने स्वीकारा कटारिया का इस्तीफा, राज्यपाल बनने पर दी बधाई

Satish-Poonia

जयपुर। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने असम के नव नियुक्त महामहिम राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया को सर्वोच्च संवैधानिक पद पर नव नियुक्ति होने पर हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा, आशा है कि आप अपने सुदीर्घ राजनैतिक जीवन के अनुभव से इस पद की गरिमा को सदैव की भांति महिमामंडित करेंगे।

45 वर्षों के राजनैतिक जीवन में आपने न केवल मेवाड़ वरन् पूरे राजस्थान में अपने संघर्ष, समर्पण और परिश्रम से भारतीय जनता पार्टी को स्थापित करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया, वहीं राजस्थान की राजनीति में शुचिता और ईमानदारी तथा विचारों के प्रति दृढ़ता से दल एवं राज्य को गौरवान्वित किया है। देश की राष्ट्रपति द्वारा आपको इस पद के लिए नियुक्त किया जाना हम सब प्रदेशवासियों एवं राजैनतिक कार्यकर्ताओं का सौभाग्य है एवं गौरवान्वित करने वाला क्षण है।

उच्च संवैधानिक पद पर नियुक्त किये जाने की मर्यादा के कारण भारतीय जनता पार्टी से आपने त्यागपत्र का आग्रह किया, मैं सम्मान के साथ आपका त्यागपत्र स्वीकार करता हूं एवं आपके भावी सुदीर्घ जीवन की मंगलमय कामना करता हूं। हमे उम्मीद है कि आप अपनी कर्मशीलता से असम राज्यपाल के रूप में संवैधानिक दायित्व का निर्वहन करते हुये असम के विकास में योगदान देते हुये राजस्थान का नाम भी रोशन करेंगे।