भाजपा ने गहलोत सरकार के खिलाफ हल्ला बोल अभियान की शुरूआत की

पूनिया ने कहा कि कांग्रेस के मेनुफेस्टों में एक लाइन थी अब होगा न्याय

जयपुर। गुरुवार को भाजपा ने राजस्थान सरकार के खिलाफ हल्ला बोल अभियान शुरू किया। जिस पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने फेसबुक लाइव के जरिए लोगों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस के मेनुफेस्टों में एक लाइन थी अब होगा न्याय, राजस्थान की जनता 20 महीने से पूछ रही कब होगा न्याय। इसके साथ 31 अगस्त को धरना देने की भी जानकारी दी।

2972 बलात्कार के मामले दर्ज हुए

ऐसा लगता है कि राजस्थान अपराधों की राजधानी हो गया है। जुलाई तक कुल 1 लाख 60 हजार गंभीर अपराध के मामले दर्ज हुए। जिसमे 60 हजार मामलों में अपराधी पकड़ से बाहर हुए। 2972 बलात्कार के मामले दर्ज हुए। 947 हत्या के मामले दर्ज हुए। अनुसुचित जाति के बलात्कार के 3 हजार से ज्यादा मामले दर्ज हुए। साथ ही राजस्थान में बजरी माफिया का आतंक है।

गहलोत सरकार ने बाड़ेबंदी का रिकॉर्ड बनाया- पूनिया

विश्व का रिकॉर्ड होगा की कोई पार्टी बाड़े में कैसे बंद रह सकती है। बाड़ेबंदी का ये रिकॉर्ड जादूगर के नाम रहेगा। वहीं, राज्य में कोरोना के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं। साथ ही 400 मौतों का रिकॉर्ड नहीं। सभी से गुराजरिश करूंगा कि कोरोना का खतरा अभी कम नहीं हुआ है। कोरोना ने इस सरकार के प्रबंधन की पोल खोल दी है। प्रदेश में वेंटिलेटर और आईसीयू बेड की कमी लगातार हो रही है। सरकार बस आंकड़ों का खेल कर रही है।

कांग्रेस के मेनुफेस्टों में एक लाइन थी अब होगा न्याय, राजस्थान की जनता 20 महीने बाद अब पूछ रही कब होगा न्याय। राहुल गांधी ने घोषणा की थी कि 10 दिनों में किसानों का कर्जा माफ करूंगा। आज भी 22 लाख किसान बैंकों के कर्जों से मुक्त नहीं हुए हैं। प्रदेश में परिवार लगातार आत्महत्या कर रहे हैं।

4 महीने के बिजली बिल माफ किए जाएं

राजस्थान में बिजली बड़ा मुद्दा है। जिसमें सरकार ने अपने जन घोषणा पत्र में लिखा था कि हम बिजली के मामले में राजस्थान को आत्मनिर्भर बनाएंगे। उर्जा मंत्री ने कहा कि बिजली की दरें घटाना हमारे बस में नहीं। राजस्थान में बिजली का दर सबसे ज्यादा है। सामान्य स्थिति में लोग अपने बिल जमा करा ही रहे थे, कोरोना काम में हमने मांग की थी कि 4 महीने के बिल माफ किए जाएं। इसके साथ फ्यूल चार्ज भी बढ़ा दिया गया है।