अशोक गहलोत का भाजपा पर हमला, बोले- ‘रमेश बिधूड़ी का बयान बेहद शर्मनाक’

'Ramesh Bidhuri's statement is very shameful'
'Ramesh Bidhuri's statement is very shameful'

जयपुर। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी द्वारा दिए गए बयान को लेकर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा, “देश का माहौल बहुत विवादास्पद हो गया है। रमेश बिधूड़ी द्वारा दिया गया बयान सबसे बुरा उदाहरण है। महिलाओं का सम्मान सुनिश्चित करना सभी नेताओं की जिम्मेदारी है।” गहलोत ने न्यूज एजेंसी एएनआई को यह बयान दिया है जिसको गहलोत ने एक्स पर री-पोस्ट किया है।

गहलोत ने रमेश बिधूड़ी द्वारा प्रियंका गांधी और दिल्ली की मुख्यमंत्री के खिलाफ की गई टिप्पणियों की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा, “उन्होंने जिन शब्दों का इस्तेमाल किया, वह न केवल शर्मनाक है, बल्कि देश की राजनीति को गिरावट की ओर ले जा रहा है। भाजपा को इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए थी, लेकिन अब तक उन्होंने कोई ठोस कदम नहीं उठाया।”

गहलोत ने भाजपा की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए इसे महिलाओं और समाज के प्रति पार्टी के रवैये को दर्शाने वाला करार दिया। उन्होंने कहा कि “ऐसे बयानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई से ही राजनीति में गरिमा बनी रह सकती है।”

Advertisement