भाजपा की मांग- फ्लोर टेस्ट हो, गहलोत के पास बहुमत नहीं

BJP
BJP

भाजपा के अमित मालवीय ने कहा कि इस स्थिति में अशोक गहलोत को तुरंत फ्लोर टेस्ट के लिए बुलाना चाहिए। उन्हें बहुमत साबित करना चाहिए, ड्रामे से राजस्थान को बचाना होगा, शासन के काम को आगे बढ़ाना होगा। मगर यदि वह अपने विधायकों को होटल में भेज रहे हैं, तो स्पष्ट रूप से उनके पास बहुमत संख्या नहीं है। अब चार लग्जरी बसों के जरिये दिल्ली रोड स्थित एक होटल में इन कांग्रेसी विधायकों की बाड़ेबंदी हो गई। खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एक बस में विधायकों के साथ बस में बैठकर होटल पहुंचे है।

यह भी पढ़ें- भाजपा हमारे विधायक तोड़ने में लगी: गहलोत

आपको बता दे कि गहलोत सरकार का संकट सुलझाने के लिए कांग्रेस की तरफ से राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला, अजय माकन और अविनाश पांडे ने मोर्चा संभाल रखा है। इस दौरान उन्होंने सीएम अशोक गहलोत से मुलाकात की और कैबिनेट मंत्रियों और कांग्रेस विधायकों के साथ चर्चा की थी। वहीं कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल भी इस बैठक में मौजूद रहे।

भाजपा के अमित मालवीय ने दावा किया है अशोक गहलोत को तुरंत फ्लोर टेस्ट के लिए बुलाना चाहिए

राजस्थान मेें मुख्यमंत्री निवास जयपुर में कांग्रेस विधायक दल की बैठक से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मीडियाकर्मियों को सीएम आवास बुलाकर मौजूद विधायकों के साथ तस्वीरें भी खिंचवाई। इस बैठक में 107 विधायकों के मौजूद होने का दावा किया गया है। यह पुष्टि सीएम के मीडिया ओएसडी ने की है।

राजस्थान सरकार में मंत्री रमेश मीणा बोले- मैं सचिन पायलट के साथ, विश्वेंद्र सिंह का ट्वीट- मेरा फैसला उन लोगों के हित में जिन्होंने मुझे चुना
राजस्थान में सियासी घमासान के बीच सचिन पायलट के करीबी और राज्य सरकार में पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह सिंह ट्वीटर पर ए िटव रहे। इस दौरान उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि मेरा जो भी फैसला होगा, वह उन लोगों के हित में होगा जिन्होंने मुझे चुना है। मैं मेरी जनता के हितों के साथ सदैव था, हूँ और रहूंगा।

इसके साथ उन्होंने लिखा कि दिल्ली में बीमार परिवार के सदस्य के साथ हूं। वहीं, करौली से विधायक और खाद्य मंत्री रमेश मीणा ने कहा कि वे सचिन पायलट के साथ हैं। बता दें कि विश्वेंद्र सिंह समय-समय पर गहलोत सरकार के खिलाफ सवाल उठाते रहे हैं। उन्होंने लॉकडाउन की शुरुआत में बॉर्डर सील करने को लेकर सरकारी तंत्र पर सवाल खड़ा किया था। एक वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने ट्वीट किया था कि कोई भी व्यक्ति कोरोना वायरस की बीमारी लेकर आ-जा सकता है। कोई रोक-टोक तक नहीं है।