
विकास कार्यो के लिए केन्द्र से भरपूर पैसा मिलने के बाद भी कुर्सी की चिंता और इच्छा शक्ति की कमी के कारण राजस्थान में नहीं हुआ विकास – कर्नल राज्यवर्धन
झोटवाड़ा से भाजपा प्रत्याशी और जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने आज क्षेत्र में गांधी पथ, निवारू रोड़, ग्वाला बाबा, मंशारामपुरा, सरना डूंगर, बावड़ी, चक बासड़ी, सरना चौड़, साचोती, गजाधरपुरा, नारी का बास, अंसल सिटी, गोविंदपुरा, पीथावास, लालचंदपुरा, कालवाड़ रोड़, आम्रपाली सर्किल, चित्रकूट, टी.सी. नगर और सिरसी बाग स्थानों पर जबरदस्त जनसंपर्क कर भाजपा के पक्ष में वोट मांगा।

जनसंपर्क के दौरान कर्नल राज्यवर्धन ने कहा कि जब हम एक साथ आते है तो ताकत बनते है और एकता की ताकत से बडे बडे काम भी आसानी से हो जाते है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण केन्द्र की मोदी सरकार है जिसने जनता से मिली ताकत के दम पर बडे बडे काम करके देश और दुनिया को आश्चर्य चकित कर दिया। मोदी सरकार ने गरीब कल्याण, जन-धन, आयुष्मान भारत, उज्जवला, किसान सम्मान निधि, मुद्रा और बीमा योजनाओं जैसी अनेक योजनाओं के माध्यम से करोड़ो देशवासियों का जीवन खुशहाल किया है।

भाजपा की मोदी सरकार ने पिछले नो सालों में किस मजबूती और इमानदारी के साथ काम किया यह देश और दुनिया ने देखा। जिन निर्णयों को लेने की कोई सोच भी नहीं सकता था वो बडे-बडे निर्णय लेकर मोदी सरकार ने वो काम किए जो 60 सालों में भी नहीं हुए। दो सौ सालों तक जिस देश ने हमें गुलाम बनाकर लूटा आज भारत ने उसे अर्थव्यवस्था में पछाड दिया, अयोध्या में बिना किसी झगडे के रामलला का भव्य मंदिर बन रहा है, कश्मीर से धारा 370 को हटाया और सेना को मजबूत बनाया। कर्नल राज्यवर्धन ने कहा कि मोदी सरकार में विकास के लिए धन की कमीं नहीं है। जहां मोदी सरकार में हर क्षेत्र में विकास हुआ है वहीं कुर्सी की लड़ाई, भ्रष्टाचार और इच्छा शक्ति की कमी के कारण केन्द्र से भरपूर पैसा मिलने के बाद भी राजस्थान में विकास कार्य ठप पडे रहे।
किसानों का कर्ज माफ नहीं हुआ, युवाओं को रोजगार नहीं मिला, रोजाना हत्या, लूटपाट और दुष्कर्म की घटनाएं हो रही है, जनता को अच्छी सड़के और पीने को पानी नहीं मिला, सबसे महंगा पेट्रोल, डीजल और बिजली राजस्थान में है राजस्थान की स्थिति बदतर और जनता परेशान है। कर्नल राज्यवर्धन ने कहा कि सांसद के तौर पर पिछले दस सालों में मैने क्षेत्र में अनेक विकास के कार्य करवाए है। पूरे लोकसभा क्षेत्र में खेलों पर 33 करोड़ रूपये खर्च करके इंडौर स्टेडियम, मिनि स्टेडियम, ओलंपिक जिम का निर्माण करवाया साथ ही कबड्डी और कुश्ती मैट बांटे। भाजपा की ईमानदार सरकार में इच्छा शक्ति है इसलिए 33 करोड की राशि में से 12 करोड़ रूपये मैने अपने साधनों से जुटाए है। इसलिए प्रदेश में जमकर विकास कार्य करवाने के लिए हमें भाजपा की सरकार बनानी है।