मेरी सरकार की योजनाओं और परियोजनाओं को भाजपा सरकार ने रोका : गहलोत

सीएम अशोक गहलोत
सीएम अशोक गहलोत

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान की योजनाओं को लेकर एक बार फिर से पीएम नरेन्द मोदी पर पलटवार किया है। गहलोत ने सोमवार को सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि जब मैं 2008 से 2013 के बीच मुख्यमंत्री था तो मेरी सरकार की चलाई कई योजनाओं और परियोजनाओं को 2013 के बाद भाजपा सरकार ने रोक दिया था।

सीएम अशोक गहलोत
सीएम अशोक गहलोत

गहलोत ने ऐसी योजनाओं और परियोजनाओं की सूची गिनाई और कहा कि जिनमें मुख्य रूप से पचपदरा रिफाइनरी, मुख्यमंत्री ग्रामीण बीपीएल आवास योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण बस सेवा, दूध पर 2 रुपए लीटर सब्सिडी, जयपुर मेट्रो फेज 2 (अंबाबाड़ी से सीतापुरा), केदारनाथ त्रासदी पीडि़तों को अनुकंपा नियुक्ति और कई मुफ्त दवाई की योजना को रोका गया था।

मोदी गारंटी दें स्कीमों को पूरे देश में लागू करेंगे

गहलोत ने सचिवालय में मीडिया से बातचीत में कहा कि मोदी इस बात की गारंटी दें कि वे राजस्थान की स्कीमों को पूरे देश में लागू करेंगे। पीएम को पूरे देश में ओपीएस लागू करना चाहिए। यदि जरूरत है तो हम अपने अधिकारियों को भेज देंगे जिससे वे स्कीमें लागू कर सकें। मिशन 2030 को लेकर सीएम गहलोत ने कहा कि 5 अक्टूबर को मिशन 2030 का ड्राफ्ट जारी किया जाएगा। इसके पक्ष में कई सुझाव आए है तो कुछ खिलाफ में भी आए है।

यह भी पढ़ेें : गहलोत का नया फार्मूला, राजस्थान में ऐसे रिपीट होगी सरकार