भाजपा मुद्दाविहीन, कांग्रेस कर रही समाज को एकता के सूत्र में बांधने का कार्य : डोटासरा

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा

जयपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा है कि ये गर्व की बात है हम सब उस पार्टी के कार्यकर्ता हैं, जिस कांग्रेस का इतिहास 125 साल पुराना है। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के आन्दोलन को सफलतापूर्वक चलाकर अंग्रेजों की गुलामी से देश को आजाद कराने के साथ ही आज के विकसित राष्ट्र के निर्माण में कांग्रेस तथा कांग्रेस के महान् नेताओं का योगदान है। उन्होंने कहा कि देश में यूपीए शासन के दौरान लागू की गई फ्लैगशिप योजनाओं, राजस्थान सरकार की गुड गवर्नेन्स तथा केन्द्र की भाजपा सरकार की विफलताओं पर चर्चा करने के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। डोटासरा सोमवार को अलवर में जिला स्तरीय दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर के समापन सत्र में उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को सम्बोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण शिविर में प्राप्त जानकारी को आम जनता के बीच ले जाकर कांग्रेस की रीति एवं नीति से आम लोगों को अवगत करवाने का महत्वपूर्ण दायित्व कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मिला है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी, पं. जवाहरलाल नेहरू, सरदार पटेल, लाल बहादुर शास्त्री आदि महान् नेताओं ने हमारे देश को एक सूत्र में पिरोकर अंग्रेजों की गुलामी से देश को मुक्त करवाया।

डोटासरा ने कहा कि चुनाव जीतने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनता से अनेक वादे किये, किसानों की आय दुगनी करने का वादा किया, दो करोड़ रोजगार प्रतिवर्ष देने का वादा किया, किन्तु सरकार में आने के पश्चात् एक भी वादा पूर्ण नहीं किया। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार ने भाजपा के पूंजीपति मित्रों को लाभ पहुंचाने के लिए तथा किसानों की आमदनी एवं कृषि पर चोट करने हेतु देश में तीन काले कृषि कानून लागू किये, जिसके विरोध में किसानों को 15 महिनों तक सडक़ों पर संघर्ष करने हेतु मजबूर होना पड़ा। उन्होंने कहा कि सत्ता में आने से पूर्व नरेन्द्र मोदी देश में पेट्रोल-डीजल, सब्जी, खाद्य तेल, लोहा, स्टील, कपड़ों के मंहगे होने की बात कहते थे, किन्तु आज जब महंगाई चरम पर है तो इस विषय में एक शब्द नहीं बोलते हैं।
डोटासरा ने कहा कि भाजपा मुद्दाविहीन हो गई है तथा जनता के समक्ष जाकर अपनी सरकार के कार्यों को गिना नहीं सकते, इसलिए देश में धर्म के आधार पर भाई को भाई से लड़ाने की राजनीति कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि राजगढ़ में भाजपा के बोर्ड वाली नगरपालिका ने भाजपा की पूर्ववर्ती सरकार में सीएम रही वसुंधरा राजे के आदेश के आधार पर प्रस्ताव पारित कर लोगों की दुकानों एवं प्राचीन मंदिर को ध्वस्त करने की कार्रवाई की। उसके चार दिन बाद भाजपा के ही नेता कस्बे में माहौल बिगाडऩ़े के लिए आ गये, किन्तु भाजपा नेताओं का जनता ने विरोध कर एवं चूडिय़ां देकर भगा दिया, क्योंकि भाजपा का असली चेहरा जनता के सामने उजागर हो गया है।

उन्होंने कहा कि भाजपा धर्म के आधार पर लोगों को साजिश के तहत् बरगलाने की राजनीति कर रही है जबकि कांग्रेस पूरे समाज को एकता के सूत्र में बांधने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सभी कांग्रेस कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर केन्द्र सरकार की विफलताओं एवं उनकी वादाखिलाफी की जानकारी प्रदान करें तथा राजस्थान सरकार की लोककल्याणकारी योजनाओं से आम जनता को अवगत करायें। उन्होंने कहा कि वर्ष 2023 में पुन: कांग्रेस सरकार प्रदेश में बने, इसके लिए कार्यकर्ता पूरी ताकत से जुट जाएं।

पार्टी प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में प्रमुख रूप से एआईसीसी सचिव जुबेर खान, विधायक साफिया जुबेर, दीपचंद खैरिया सहित अनेक कांग्रेसजन उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा मंगलवार 26 अप्रेल को सीकर जिले के दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर के उद्घाटन सत्र में प्रशिक्षणार्थियों को सम्बोधित करेंगे।

Advertisement