भाजपा नेता की सलमान खान से अपील, ‘बिश्नोई समाज से माफी मांग लें’

BJP leader
BJP leader

नई दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व राज्यसभा सांसद हरनाथ सिंह यादव ने सोमवार को बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान से बिश्नोई समाज से माफी मांगने की मांग की। उन्होंने कहा कि माफी मांगने से किसी व्यक्ति की कद, प्रतिष्ठा कम नहीं होती है, बल्कि गलती को स्वीकार करने से उसका कद बढ़ता है। हरनाथ यादव ने सलमान खान से अपील की इस विवाद को समाप्त करें।

हरनाथ सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ”करीब 23-24 साल पहले सलमान खान एक फिल्म की शूटिंग के लिए राजस्थान गए थे। वे शिकार करने गए और एक काले हिरण को मार दिया। काले हिरण की बिश्नोई समाज में घर-घर पूजा होती है। पूरे देश में जहां-जहां बिश्नोई समाज के लोग हैं, उनके अंदर इसको लेकर आक्रोश है। इसके बाद पुलिस ने केस दर्ज किया और मामला कोर्ट में पहुंचा।

इस विवाद को सुलझाने के लिए मैंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उनसे अपील की। ​​इस विवाद को खत्म करने का सबसे अच्छा तरीका पश्चाताप करना और माफी मांगना है। माफी मांगने से किसी व्यक्ति का कद, प्रतिष्ठा कम नहीं होता है, बल्कि, गलती को स्वीकार करना उसके कद को बढ़ता है।