
जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के उदयपुर जिले की सलूम्बर से विधायक अमृत लाल मीणा का निधन हो गया है। फिलहाल, मिल रही जानकारी के मुताबिक मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है. मीणा सलम्बुर से तीसरी बार विधायक विधायक रहे हैं. उनकी उम्र 65 साल थी। खबर के मुताबिक़ देर रात उनकी तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें उदयपुर के एमबी अस्पातल में भर्ती करवाया गया था। हार्ट अटैक से भाजपा के विधायक का निधन, सीएम ने दी जताया गहरा दु:ख
अमृतलाल मीणा उन नेताओं में शामिल हैं जो जमीनी स्तर की राजनीति से प्रदेश की सबसे बड़ी पंचायत में पहुंचे.वो साल 2013 में पहली बार विधायक चुने गए थे, लेकिन उनके राजनीतिक करियर का आगाज साल 2004 में ही हो गया था जब वो पहली बार पंचायत समिति सराड़ा के सदस्य चुने गए थे।
अत्यन्त दु:खद!

विधायक अमृतलाल मीणा की मौत पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दु:ख जताया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, अत्यन्त दु:खद! सलूंबर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक श्री अमृत लाल जी मीणा का ह्रदयघात से निधन के समाचार से स्तब्ध हूं। यह भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है। परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना है कि उनकी पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान एवं परिवारजनों को इस दुख की घड़ी में संबल प्रदान करें।
यह भी पढ़ें : बीजेपी की तानाशाही का नतीजा : गहलोत