सीएम योगी से मिले भाजपा विधायक नंदकिशोर

BJP MLA Nandkishore met CM Yogi
BJP MLA Nandkishore met CM Yogi

लखनऊ । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने सीएम योगी से मुलाकात कर उन्हें दिल्ली से सटे गाजियाबाद के डासना मंदिर की घटना के सभी पहलुओं से अवगत कराया।

भाजपा विधायक ने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी दी। नंदकिशोर ने कहा, “सीएम योगी से मुलाकात कर डासना मंदिर के सभी पक्षों से अवगत कराया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने मामले में शांति बना कर रखने के लिए कहा है। साथ ही उन्होंने कहा किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने अपनी मुलाकात के दौरान सीएम योगी के साथ एक फोटो भी शेयर की।

बता दें कि पैगंबर मोहम्‍मद के खिलाफ कथित बयान को लेकर यति नरसिंहानंद के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के बाद डासना में मंदिर इलाके में तनाव फैल गया था। यति नरसिंहानंद डासना मंदिर के पुजारी हैं।

यति नरसिंहानंद की टिप्पणी को लेकर उपजे विवाद के बाद विधायक नंद किशोर गुर्जर समेत डासना मंदिर समिति की ओर से महापंचायत आयोजित की गई थी। महापंचायत में शामिल विधायक नंद किशोर गुर्जर ने कहा था कि हिंदुओं की अस्मिता पर हमला करने वालों पर एनएसए लगाकर उनकी गिरफ्तारी की जानी चाहिए।

 

Advertisement