
प्रदेश मेंं कोरोना के बढ़ते संकट के बीच अब भाजपा सांसद भी केंद्र सरकार से मदद की गुहार कर रहे हैं। राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने माना है कि राजस्थान को केंद्र सरकार से कम ऑक्सीजन मिल रही है।
उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन केा चि_ी लिखकर राजस्थान को मांग के मुताबिक दवाइयां और ऑक्सीजन सप्लाई करने का आग्रह किया है।
डॉ. किरोड़ी ने पत्र में लिखा है- राजस्थान में कोरोना की इस दूसरी लहर के कारण स्थिति बहुत ही भयावह और चिंताजनक बनी हुई है।
हर दिन 16-17 हजार नए संक्रमित मिल रहे है। प्रतिदिन मौतों का आंकड़ा कऱीबन 160 तक पहुंच रहा है।
देश में 37.2 प्रतिशत संक्रमण दर के साथ राजस्थान का पहले पायदान पर पहुंचना बहुत ही चिंताजनक है। आरटीपीसीआर की जांच के बाद हर तीसरा व्यक्ति संक्रमित पाया जा रहा है। शहरों के साथ-साथ गांवों में भी कोरोना पूरी तरह से पैर पसार चुका है।
यह भी पढ़ें-राजस्थान में बेकाबू होता कोरोना : 17,652 नए पॉजिटिव केस, 160 लोगों की मौत