
गजेंद्र सिंह शेखावत बोले, हम जनसेवा के लिए हर परिस्थिति में एकजुट रहते हैं
जलतेदीप,नई दिल्ली। 18वीं लोकसभा में राजस्थान से चुनकर गए भाजपा सांसदों ने बुधवार को केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की। शेखावत ने सभी का स्वागत किया और लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ लेने के लिए उन्हें बधाई दी। इस अवसर पर शेखावत ने कहा कि हम जनसेवा के लिए हर स्थिति-परिस्थिति में एकजुट रहते हैं।

‘अपनों’ का सत्कार कर बहुत ख़ुशी हुई: गजेंद्र सिंह शेखावत
गजेंद्र शेखावत ने कहा कि देशभक्तों की भूमि राजस्थान से लोकसभा सदस्यों का मेरे दिल्ली आवास पर आना हुआ। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी का विशेष सानिध्य रहा। शेखावत ने कहा कि ‘अपनों’ का स्वागत-सत्कार कर मुझे बहुत ख़ुशी हुई। हम साथी-सहयोगी न मतभेद रखते, न मनभेद! हम जनसेवा के लिए हर स्थिति-परिस्थिति में एकजुट रहते हैं। गौरतलब है कि मंगलवार को ही भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी सहित अन्य सांसदों ने लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ ली है। शेखावत ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली थी। मोदी ने शेखावत पर विश्वास जताते हुए उन्हें फिर से अपने मंत्रिमंडल में जगह दी है। पिछले कार्यकाल में शेखावत के पास जल शक्ति मंत्रालय का जिम्मा था वहीं इस बार उन्हें पर्यटन और संस्कृति मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी है।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को दीं शुभकामनाएं
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह ने कोटा के सांसद ओम बिरला को निरंतर दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष निर्वाचित होने पर शुभकामनाएं दीं। शेखावत ने कहा कि बिरला जी ने पिछले कार्यकाल में सदन की मर्यादा बनाए रखने में अपनी मुख्य भूमिका का तटस्थता से निर्वहन किया। उनके सरल व्यवहार से संसद सत्रों को अपेक्षित गति मिलती है।
यह भी पढ़ें:भाजपा सांसद ओम बिरला लोकसभा के अध्यक्ष चुने गए