
राजस्थान में टिकट बंटवारे में किसी चेहरे की नहीं चलेगी, कोई नाराज हो तो परवाह नहीं
जयपुर। दो दिन के प्रवास पर आए बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने राजस्थान बीजेपी नेताओं को दो टूक कह दिया है कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव-2023 में पार्टी संगठन ही टिकट बांटेगा। किसी चेहरे की टिकट बंटवारे में नहीं चलेगी। उन्होंने कहा कुछ लोग इससे नाराज भी होंगे, लेकिन किसी की परवाह नहीं करेंगे। सियासी गलियारों में बीएल संतोष के इस वक्तव्य की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। उन्होंने सभी नेताओं को पार्टी नेतृत्व का संदेश दे दिया है कि बीजेपी में संगठन ही सबसे ऊपर है।
व्यक्ति नहीं पार्टी महत्वपूर्ण है। बीजेपी पार्टी को आगे बढ़ाने और चुनावी तैयारी के लिए सभी नेताओं को कार्यकर्ताओं की तरह मिलकर काम करना होगा। उन्होंने कहा गुटबाजी की पार्टी में कोई जगह नहीं है।संगठन से बड़ा कोई व्यक्ति या पदाधिकारी नहीं है। हाल ही चार राज्यों के विधानसभा चुनाव में जीत के बाद पीएम नरेन्द्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी कहा है कि संगठन की वजह से ही जीत होती है। इसलिए संगठन की मजबूती पर फोकस करना सबसे जरूरी है। उन्होंने नेताओं को जातिवादी सियासत से भी दूर रहने के निर्देश दिए।
नेताओं को सुनने की आदत डालने की नसीहत : बीजेपी प्रदेश पदाधिकारी, मोर्चा अध्यक्ष और महामंत्रियों की संगठनात्मक बैठक को संबोधित करते हुए बीएल संतोष ने पार्टी के बड़बोले नेताओं को सुनने की आदत डालने की भी नसीहत दी।
संघ पदाधिकारियों से मुलाकात का कार्यक्रम : प्रवास के दूसरे दिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारियों के साथ राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष की मुलाकात का कार्यक्रम है। सूत्रों के मुताबिक इस दौरान क्षेत्रीय प्रचारक, प्रांत प्रचारक और संघ विचारकों से चर्चा होगी। राजस्थान में पार्टी संगठन की मजबूती, विधानसभा चुनाव में उतरने के लिए संघ के सुझाव, प्रदेश के प्रमुख ज्वलंत मुद्दे समेत कई विषयों पर संघ नेताओं का फीडबैक लेकर पार्टी नेतृत्व तक पहुंचाया जाएगा।