
-
2024 में भी जयपुर ग्रामीण की जनता मोदी जी को देगी अपना आशीर्वाद : कर्नल राज्यवर्धन
जयपुर। राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने शनिवार को लोकसभा चुनाव प्रभारी विनय सहस्रबुद्धे जी की उपस्थिति में जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र चुनाव प्रबंधन समिति एवं शक्ति केंद्र प्रमुख बैठक में सम्मानित सदस्यों के साथ सहभागिता की। इस दौरान सभी ने आगामी लोकसभा चुनाव-2024 के संबंध में विस्तारपूर्वक सार्थक चर्चा की।

कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा, बूथ चुनाव जीतने का युद्ध स्थल होता है। हम सभी माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए प्रदेश की सभी 25 लोकसभा सीटों पर ऐतिहासिक मतों से प्रचंड विजय प्राप्त करने के लिए संकल्पित हैं। चुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिए हर बूथ को मजबूत करना जरूरी है।
कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा, जिस तरह 2014 और 2019 में जयपुर ग्रामीण की जनता और भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ताओं ने अपने साथ, सहयोग, विश्वास और मेहनत से पार्टी को शानदार विजय दिलाई, उसी तरह इस बार भी 2024 के चुनाव में मोदी जी की गारंटी के साथ हम सभी जयपुर ग्रामीण में भाजपा को प्रचंड जीत दिलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।