भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने IIFA पर विपक्ष के आरोपों को बताया निराधार, कहा- इससे पर्यटन के नए अवसर खुले हैं

मदन राठौड़
मदन राठौड़

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने विपक्ष द्वारा IIFA अवार्ड्स को लेकर लगाए गए आरोपों को गलत बताया है। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के आरोप निराधार हैं। IIFA एक बड़ा आयोजन है, जिससे पर्यटन और रोजगार के नए अवसर खुले हैं। उन्होंने कहा कि अगर इस आयोजन में थोड़ा खर्च हुआ तो इसमें कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन कांग्रेस को भी बताना चाहिए कि उनके कार्यकाल में किस आयोजन पर कितना खर्च हुआ।

मदन राठौड़ ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा विधानसभा में की गई घोषणाओं को ऐतिहासिक करार दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा की हर सरकार ने जनता को सुशासन दिया है। युवाओं को नौकरी देने, किसानों और कर्मचारियों के हित में कार्य करने तथा पुलिस बल को सशक्त बनाने के लिए सरकार ने महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं।

विधायक गोपाल शर्मा द्वारा एक अन्य विधायक को ‘पाकिस्तान’ कहे जाने के मामले पर मदन राठौड़ ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें इस विषय में ज्यादा जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि संदर्भ को समझे बिना इस पर टिप्पणी करना उचित नहीं होगा, लेकिन आचरण के आधार पर ही शब्दों का चयन किया गया होगा।

प्रताप नगर स्थित महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में छात्राओं के साथ हुई घटना पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यह मामला सरकार के संज्ञान में है और इस पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस प्रकार की दूषित मानसिकता वाले लोगों को पूरे प्रदेश में चिन्हित किया जाएगा और उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी।