
जयपुर। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनियां ने ट्वीट कर जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में तैनात जयपुर निवासी भारतीय सेना में हवलदार दाताराम जाट की शहादत पर उन्हें सादर श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया।
डाॅ. पूनियां ने ट्वीट कर अन्तर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि परम्पराओं और संस्कृति के संरक्षण के लिए भाषा सबसे शक्तिशाली उपकरण है। भाषा संस्कृति विविधता के महत्व को रेखांकित करती है, जो एक स्वस्थ, स्थायी एवं स्नेह पूर्ण समाज के लिए आवश्यक हैं।

डाॅ. पूनियां ने ट्वीट कर प्रमुख छायावादी कवि तथा उपन्यासकार जिनकी कलम से निकले हर शब्द स्वतः ही जाग्रत होकर साहित्य जगत के मोती बन जाते, ऐसे महाकवि सूर्यकांत त्रिपाठी ‘‘निराला’’ की जयंती पर उन्हें सादर नमन किया। उन्होंने कहा कि हिन्दी काव्य में आपका योगदान सदैव अविस्मरणीय रहेगा।
डाॅ. पूनियां ने देश की रक्षा के लिए अंग्रेजों से अनेक बार लोहा लेकर अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाली, नारी शक्ति की प्रतीक, महान स्वतंत्रता सेनानी, वीरांगना, रानी चेन्नम्मा की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि नमन किया।