
झुंझुनूं। प्रदेश सरकार द्वारा बडी हुई बिजली दरों को वापस लेने की मांग को लेकर भाजपा युवा नेता बबलू चौधरी नेतृत्व में बुधवार को जिला कलेक्टर कार्यालय पर धरना और प्रदर्शन किया गया । इस दौरान बबलू चौधरी ने कहा कि गहलोत सरकार चुनाव के दौरान जो वादे राज्य की जनता से किए थे उन पर अमल ना करके प्रदेश की जनता से वादाखिलाफी कर रही हैं, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
किसानों की नाजायज वीसीआर भरी जा रही है। जब बिजली देने की बारी आती है तो कटौती की जाती हैं जिसकी पूर्व में सूचना देनी होती है जो कार्यालय कर्मचारी नहीं कर रहे हैं। इसी को लेकर जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पर धरना देकर विरोध जताया गया हैं।धरने में भाजपा के युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष सतीश गजराज चिड़ावा पंचायत समिति के पूर्व प्रधान के साथ कैलाश मेघवाल के साथ झुंझुनू जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के किसान ट्रैक्टर रैली निकालकर झुंझुनू जिला कलेक्टर कार्यालय के सामने राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन के दौरान सात सदस्य प्रतिनिधि मंडल जिला कलेक्टर से मिला और अपनी मांगों के बारे में अवगत कराया मौके पर ही जिला कलेक्टर उमरदीन खान ने बिजली अधिकारी से बात कर बिजली से संबंधित सभी लंबित मामलों का समाधान करने के लिए निर्देशित किया। किसानों के बकाया कनेक्शनों को तुरंत करने का निर्देश बिजली विभाग को दिया।प्रदर्शन के दौरान सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ युवा शामिल हुए और राज्य की कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
यह भी पढ़ें-वैक्सीनेशन का मेगा शिविर आयोजित