भाजपा ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त को लिखा पत्र

BJP
BJP

जयपुर। विधायक एवं पूर्व मंत्री कालीचरण सराफ, भाजपा चुनाव सम्पर्क विभाग के प्रदेश प्रमुख नाहर सिंह माहेश्वरी, प्रदेश मीडिया प्रभारी विमल कटियार ने अतिरिक्त चुनाव आयुक्त कृष्ण कुणाल को ज्ञापन देकर राजसमंद विधानसभा उपचुनाव में राज्य सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रमोद जैन भाया एवं राजसमंद जिलाधीश व अन्य अधिकारियों को विधानसभा चुनाव प्रक्रिया से तत्काल हटाये जाने की मांग 12 अप्रैल को की थी, जिसके सम्बन्ध में चुनाव आयुक्त ने शिकायत की जांच जिसके विरूद्ध शिकायत की गई उसी को सौंपकर न्यायिक प्रक्रिया के विरूद्ध कार्य किया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजस्थान ने पत्र लिखकर यह बताया कि जांच सम्भागीय आयुक्त उदयपुर को सौंपी गई है, इसलिए आपकी शिकायत निराधार एवं तथ्यों के विपरीत है।

भाजपा चुनाव सम्पर्क विभाग के प्रदेश प्रमुख नाहर सिंह माहेश्वरी ने उक्त संदर्भ में मुख्य निर्वाचन अधिकारी भारत सरकार एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजस्थान को पत्र लिखकर कहा कि आपका उक्त कथन की शिकायत तथ्यों के विपरीत है विधिवत संवत नहीं हैं। क्योंकि राजसमंद जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर) ने पत्र प्रेषित कर साक्ष्य 24 घण्टे में मांगे, इसी से यह साबित है कि जिला निर्वाचन अधिकारी राजसमंद ने बगैर अधिकार के जाँच प्रारम्भ कर दी। इससे यह स्पष्ट साबित है कि कलेक्टर राजसमंद राज्य सरकार के दबाव में अवैधानिक कार्य कर रहे हैं। इसलिए उन्हें अविलम्ब हटाया जावे तथा मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजस्थान शिकायत के संदर्भ में अपने द्वारा जारी पत्र को विदड्राॅ करे। निष्पक्ष अधिकारी द्वारा जांच करवाने हेतु मुख्य चुनाव आयुक्त राजस्थान व मुख्य निर्वाचन अधिकारी भारत सरकार को उक्त पत्र का जवाब प्रेषित कर तत्काल कार्यवाही की मांग की गई। प्रेस विज्ञप्ति के साथ पत्रों की प्रति संलग्न है।