
जयपुर। लोकसभा चुनाव के लिए विकसित भारत संकल्प पत्र सुझाव हेतु एलईडी वाहन शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मीडिया से बातचीत में भाजपा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने कहा कि देशभर का संकल्प पत्र बनेगा, इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सीधे सलाह दे सकते हैं और हम नीचे तक धरातल तक जाकर उनका संकलन करेंगे, प्रत्येक लोकसभा में दो वीडियो वैन रथ के माध्यम से लोगों के सुझावों का संकलन करेंगे।
वहीं पार्टी के प्रमुख नेताओं ने बैठक कर लोकसभा की रणनीति पर चर्चा की है, जिसमें प्रचार प्रसार है, प्रवास, किस तरीके से मिशन 25 को पूरा करने के लिए सब लोग जुटें और भाजपा का 370 का जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लक्ष्य दिया है और एनडीए का 400 पार का लक्ष्य दिया है, इस मिशन को पूरा करने के लिए पार्टी के हम सभी लोग और कार्यकर्ता संकल्पित और प्रतिबद्ध हैं, इस पर बैठक में विस्तृत चर्चा की गई।
राजस्थान की 15 लोकसभा सीटों के लिए भाजपा के उम्मीदवार घोषित होने से सकारात्मक माहौल है, वहीं आगामी दिनों में भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी तो उसके बाद शेष नामों की घोषणा कर दी जाएगी। भाजपा राजस्थान में मिशन 25 और पूरे देश में मिशन 400 को पूरा करेगी और नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे, यह देश की जनता ने मन बना लिया है।
भाजपा की लोकसभा की प्रथम सूची में वह प्रतिबद्धता दिखती है जिसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा की राष्ट्रीय परिषद में लक्ष्य दिया कि भाजपा 370 और एनडीए 400 पार। एक मिश्रण है इसमें अनुभव का, युवाओं का, अलग-अलग क्षेत्र के लोग हैं, केवल राजनीतिक तक ही सीमित नहीं है, इसकी व्यापकता पूरे सामाजिक क्षेत्र तक है, इस सूची में हर तरीके के लोग हैं, कुल मिलाकर देश की संसद बहुरंगी है, उसमें हर तरीके का समावेश है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जो विजन है उसका इंपैक्ट इसमें साफ तौर पर दिखता है।
इसलिए पहली सूची में 195 लोग और आगामी समय में जो शेषनामों की सूची आएगी उसमें भी अपेक्षाकृत और ज्यादा होमवर्क पार्टी का दिखेगा। कुल मिलाकर स्पष्ट है कि भाजपा का मिशन 25 राजस्थान में पूरा होगा और मिशन 400 देश में पूरा होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हर मोर्चे पर आर्थिक, धार्मिक या वैश्विक स्तर पर खुद को साबित किया और भारत का स्वाभिमान बढ़ाया है, वहीं कांग्रेस के पास ना मुद्दे हैं ना नेता हैं, 55 साल तक कांग्रेस ने लूट और झूठ का खेल खेला और जनता को गुमराह किया। भाजपा कार्यकर्ता दूसरे संगठनों से विचार, व्यवहार, नीति और कार्यशैली से अलग हैं, इसलिए राजस्थान में भाजपा के मिशन 25 को पूरा करने से दुनिया की कोई ताकत रोक नहीं सकती।