
नई दिल्ली। हरियाणा में गैर जाट की राजनीति करने वाली भाजपा अब जाटों को रिझाने की कोशिश में है। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा है कि जाट देशभक्त हैं और एक अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में वह भाजपा को ही वोट देने वाले हैं।
जाट बाहुल्य जींद में अमित शाह की रैली

प्रदेश के जाटों को रिझाने के इरादे से ही भाजपा ने एक सितंबर को जाट बाहुल्य जींद में राज्य स्तरीय रैली रखी है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस रैली में आएंगे। उनके अलावा आधा दर्जन केंद्रीय मंत्रियों के इस रैली में शामिल होने की संभावना है। जींद को प्रदेश की राजनीतिक राजधानी कहा जाता है। इसी रैली में कई विधायक अमित शाह की मौजूदगी में भाजपा में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा जाटों को देशभक्त कहने संबंधी बयान ऐसे समय में आया है जब विधानसभा चुनाव सिर पर हैं। कांग्रेस ने सीएम के इस बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि नौकरी के लेटर बांटने थे, लेकिन ये तो देशभक्ति के लेटर बांटने लग गए। भाजपा को डऱ है कि कहीं जाटों का पूरा वोट कांग्रेस में ना शिफ्ट हो जाए।
जाटों की देशभक्ति को याद किया

यही कारण है कि अब सीएम नायब सैनी ने जाटों की देशभक्ति को याद किया है। जाटों द्वारा भाजपा का समर्थन नहीं करने से जुड़े सवाल पर सीएम ने कहा कि ऐसा कोई फैक्टर नहीं है। मेरी तोशाम के अंदर रैली थी। रैली के दौरान जाट समाज ने खुलेतौर पर अपने दोनों हाथ उठाकर कहा है कि हम भारतीय जनता पार्टी को ही वोट देंगे। जाट देशभक्त कौम है। वह हुड्डा के विकास में नहीं बल्कि देश और प्रदेश के विकास में योगदान के पक्षधर हैं। मुख्यमंत्री का बयान सामने के बाद हरियाणा कांग्रेस ने एक्स पर पोस्ट में सीएम को भर्तियों की याद दिलाई है। सीएम का वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा गया है कि नौकरी के लेटर बांटने थे, लेकिन ये तो देशभक्ति के लेटर बांटने लग गए। हरियाणवी सब देशभक्त हैं साहब। आप सिर्फ यह बताओ कि आचार संहिता में भर्तियों का ड्रामा क्यों कर रहे हो, साढ़े नौ साल तक आप लोग क्या करते रहे हो।
35 विधानसभा सीटों पर जाटों की अच्छी पकड़
बता दें कि हरियाणा में 22.2 प्रतिशत जाट समाज किसी को भी सीएम की कुर्सी तक पहुंचाने और किसी की भी हटाने का दमखम रखता है। रोहतक, सोनीपत, कैथल, पानीपत, जींद, सिरसा, झज्जर, फतेहाबाद, हिसार और भिवानी जिलों की करीब 35 विधानसभा सीटों पर जाटों की अच्छी पकड़ है। दूसरी तरफ, भाजपा पूरे जी-जान से अमित शाह की जींद रैली की तैयारियों में जुटी है। इस रैली को जन आशीर्वाद रैली नाम दिया गया है। अमित शाह कुरुक्षेत्र और पंचकूला के बाद जींद में तीसरी बार आ रहे हैं। भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की हरियाणा विधानसभा में तीन से चार बड़ी रैलियां हो सकती हैं। इन रैलियों को लेकर रणनीति बनाई जा रही है।
उम्मीदवारों के नामांकन में भी पहुंचेंगे केंद्रीय मंत्री
पार्टी की हरियाणा इकाई चाहती है कि पीएम की रैली इस तरह से की जाए कि प्रदेश के सभी क्षेत्र उनमें कवर हो जाएं। इनमें एक रैली अहीरवाल, एक रैली जीटी रोड़ बेल्ट और एक रैली रोहतक और एक रैली हिसार या सिरसा में कराई जा सकती है। अभी पार्टी की ओर से स्थान तय किया जाना है। इनके अलावा कई केंद्रीय मंत्री भी हरियाणा में रैलियां करेंगे। उम्मीदवारों के नामांकन में भी केंद्रीय मंत्री पहुंचेंगे।
यह भी पढ़ें : पाकिस्तान ने एससीओ समिट के लिए पीएम मोदी को भेजा न्योता