हजारीबाग में होगा बीजेपी की परिवर्तन यात्राओं का समापन, 2 अक्टूबर को PM Modi की रैली

नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली। झारखंड चुनाव को लेकर भाजपा अपनी पूरी ताकत लगा रही है। इसकी कड़ी में बीजेपी की परिवर्तन यात्राओं का समापन हजारीबाग में होगा। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अक्टूबर को एक रैली को संबोधित भी करेंगे। केंद्रीय मंत्री और झारखंड के चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने कहा हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार पर जमकर निशाना साधा। शिवराज ने कहा कि जेएसएस ने चुनाव से पहले लाडली बहना योजना की नकल की है। हेमंत सोरेन को हिसाब देना चाहिए… मध्य प्रदेश में इतने दिनों से लाडली बहना योजना चल रही है, महाराष्ट्र में लड़की बहना योजना चल रही है, छत्तीसगढ़, ओडिशा में जब से हमारी सरकार बनी है तब से बहनों के खातों में हम पैसे डाल रहे हैं।

भाजपा नेता ने कहा कि रोजगार बड़ा सवाल है, उन्होंने कहा था कि 5 लाख नौकरी और बेरोजगारी भत्ता देंगे लेकिन क्या उन्होंने एक नौकरी के लिए एक पैसा भी दिया? पहले उन्होंने नौकरी नहीं दी और अब वे बच्चों को दौड़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि झारखंड में अपार संभावनाएं हैं, हम यहां के लोगों के जीवन को बेहतर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। यहां आलू और नाशपाती की खेती होती है, मैं ICR से एक टीम भेजूंगा जो वैज्ञानिक तरीके से यहां खेती की सभी संभावनाओं पर विचार करेगी।