
जोधपुर। राजस्थान के बहुचर्चित काला हिरण शिकार मामले में 26 साल बाद एक बार फिर से कानूनी गतिविधियां तेज हो गई हैं। इस केस में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान, सैफ अली खान, तब्बू, नीलम और सोनाली बेंद्रे की भूमिका को लेकर बहस एक नए मोड़ पर पहुंच चुकी है। राजस्थान हाईकोर्ट ने सरकार की अपील पर 28 जुलाई 2025 को इन सभी सितारों के खिलाफ मामलों की संयुक्त सुनवाई की तारीख तय की है।
यह मामला वर्ष 1998 का है, जब फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ की शूटिंग जोधपुर के पास हो रही थी। इसी दौरान आरोप लगे कि शूटिंग के दौरान अभिनेता सलमान खान और उनके साथियों ने दो काले हिरणों का शिकार किया था। ये शिकार विश्नोई समुदाय की धार्मिक आस्था से जुड़ा मामला बन गया, क्योंकि यह समुदाय काले हिरण को पवित्र मानता है।
विश्नोई समाज की शिकायत पर जोधपुर पुलिस ने मामला दर्ज किया और सलमान खान को 12 अक्टूबर 1998 को गिरफ्तार किया गया। हालांकि, उन्हें पांच दिन बाद ही जमानत मिल गई, लेकिन तब से लेकर अब तक यह मामला अदालतों में उलझा रहा है।