पाकिस्तान में फिलीस्तीन के समर्थन में बुलाई गई रैली में ब्लास्ट, 8 लोगों की मौत, 14 घायल

पाकिस्तान के चमन इलाके में एक मस्जिद के बाहर ब्लास्ट हुआ। अब तक 8 लोगों के मारे जाने की खबर है, जबकि 14 लोग घायल बताए गए हैं।

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, धमाका एक रैली के दौरान हुआ। यह रैली प्रधानमंत्री इमरान खान के कहने पर फिलीस्तीन के समर्थन में बुलाई गई थी। चमन एक टूरिस्ट प्लेस है और यह बलूचिस्तान का हिस्सा है।

इमरान खान ने पिछले दिनों फिलीस्तीन के समर्थन में शुक्रवार को रैलियों के आयोजन के लिए कहा था। चमन में जमीयत-उलेमा-ए-इस्लाम ने इस रैली का आयोजन किया।

‘समा न्यूज के मुताबिक, इस दौरान काफी लोग जमा हो गए थे। इसी दौरान एक तेज धमाका हुआ। इसमें 8 लोगों के मारे जाने की खबर है। हालांकि, पुलिस ने अब तक 6 लोगों के मारे जाने की ही पुष्टि की है।

यह भी पढ़ें-गाजा-इजराइल में युद्धविराम, इस देश ने निभाई बड़ी भूमिका