सीएम गहलोत की अनुमति के बाद जयपुर में लगाए गए रक्तदान शिविर

रक्तदान शिविर, Blood donation camps
रक्तदान शिविर, Blood donation camps

सीएम अशोक गहलोत की पहल पर जिला प्रशासन से लॉकडाउन के दौरान रक्तदान करवाने का जिम्मा उठाया। अनुमति मिलने के बाद लॉकडाउन के दौरान 13 रक्तदान शिविर आयोजित किए जिससे 555 यूनिट रक्त एकत्रित किया।

  • कोरोना प्रकोप में ब्लड बैंक में रक्त की कमी सीएम गहलोत की पहल पर हुई दूर
  • लॉकडाउन के चलते हो गई थी एसएमएस ब्लड बैंक में रक्त की कमी
  • लॉकडाउन के चलते हो गई थी रक्त की कमी,एसएमएस में थैलीसिमिया,एनामिक,ब्लड कैंसर के मरीजों की बडी संख्या है 
  • साथी सेवा संस्थान ने लगाए 13 रक्तदान शिविर
  • 555 यूनिट रक्त संग्रह हुआ इन 13 शिविरों में

जयपुर
लॉकडाउन के चलते राजस्थान की राजधानी जयपुर में स्थित  सबसे बडे सरकारी अस्पताल सवाई मानसिंह अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्त की कमी हो गई थी। इस कमी को पुरा करने के लिए सामाजिक कार्य करने वाली साथी सेवा संस्थान ने एतिहासिक कार्य करके दिखाया है।

प्रशासन से मिली सूचना के बाद लॉकडाउन के चलते रक्त की कमी को दुर करने लिए जयपुर के एकमात्र सामाजिक कार्य करने वाले साथी सेवा संस्थान के मुकेश वर्मा ने सीएम अशोक गहलोत की पहल पर जिला प्रशासन से लॉकडाउन के दौरान रक्तदान करवाने का जिम्मा उठाया।अनुमति मिलने के बाद लॉकडाउन के दौरान 13 रक्तदान शिविर आयोजित किए जिससे 555 यूनिट रक्त एकत्रित किया।

इन्हे होने लगी थी परेशानी

राजस्थान के सबसे बडे सवाई मानसिंह अस्पताल में बडी तादात में राजस्थान के अलावा बिहार,उत्तरप्रदेश,मध्यप्रदेश के मरीज इलाज करवाने के लिए पहुंचते है।ऐसे में इस अस्पताल में थैलीसिमिया,एनामिक,ब्लड कैंसर के मरीजों की बडी संख्या है।ऐसे में रक्त की कमी को लॉकडाउन के दौरान अस्पताल प्रशासन के लिए बडी चुनौती थी।

यह भी पढ़ें-वेतन पूरा मिलेगा, सरकारी कर्मचारियों-अफसरों को, इस माह नहीं होगी वेतन में कटौती

लॉकडाउन के दौरान रक्तदान करवाने का जिम्मा उठाया

इस बात की खबर साथी सेवा संस्थान के मुकेश वर्मा को लगी तो उन्होने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से चर्चा करके सरकार स्तर पर अनुमोदन के बाद प्रशासन से इसकी अनुमति ली और कोरोना के बचाव के सारे प्रोटोकॉल फॉलो करते हुए सरकारी अस्पताल सवाई मानसिंह अस्पताल की रक्तदान करवाने वाली मोबाइल वैन और सोश्यल मीडिया पर अलग अलग इलाकों के लोगों से सम्पर्क करके रक्त एकत्रित करने का काम जारी रखा हुआ है। वर्मा ने बताया कि सरकार की विशेष अनुमति पर उन्हे हर शिविर के लिए तीन घंटे के लिए मोबाइल वैन और स्टाफ मिलता है।

13 रक्तदान शिविर आयोजित किए जिससे 555 यूनिट रक्त एकत्रित किया

इससे पहले उनकी संस्था लोगों से सोशयल मीडिया के माध्यम से संपर्क करती है और शिविर वाले दिन लॉकडाउन के तमाम प्रोटोकॉल फॉलो करते हुए एक करके रक्तदान करवाया जाता है।वर्मा ने बताया कि 3 मई सीएम अशोक गहलोत के जन्मदिवस और लॉकडाउन की समाप्ति पर सभी 15 रक्तदान कैम्प समपन्न होंगे।