राजस्थान रियल एस्टेट डवलपमेंट एंड कन्स्ट्रक्शन कॉरपोरेशन लिमिटेड की बोर्ड बैठक

राजस्थान रियल एस्टेट डवलपमेंट एंड कन्स्ट्रक्शन कॉरपोरेशन लिमिटेड (आरईडीसीसी) की सोमवार को मुख्य सचिव निरंजन आर्य की अध्यक्षता में शासन सचिवालय में बोर्ड की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कंपनी के त्रैमासिक व्ययों के बारे में चर्चा की गई।

आर्य ने बताया कि आरईडीसीसी राज्य सरकार एवं एनबीसीसी (नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन एंड कॉरपोरेशन) का संयुक्त उपक्रम है। उन्होंने निर्देश दिए कि निगम को भविष्य के प्रोजेक्ट पर आगे बढ़कर कार्य करना चाहिए तथा जो प्रोजेक्ट निर्माणाधीन है, उसे शीघ्र पूरा करना चाहिए। बैठक में वर्ष 2021 के प्रथम त्रैमासिक के बिना जांच वाले वित्तीय खातों के बारे तथा गत बैठक के बिन्दुओं पर भी चर्चा की गई।

बैठक में प्रमुख शासन सचिव, सार्वजनिक निर्माण विभाग राजेश यादव ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए। बैठक में सचिव वित्त (राजस्व) टी रविकांत, एनबीसीसी की निदेशक (वित्त) बलदेव कौर सौखें सहित बोर्ड के अन्य सदस्य मौजूद थे।

यह भी पढ़ें-मणिपाल विश्वविद्यालय जयपुर में आयोजित हुई ग्लोबल एलुमनाई मीट