बॉलीवुड एक्टर इरफान खान की तबियत बिगड़ी, कोकिलाबेन अस्‍पताल में भर्ती

बॉलीवुड एक्टर इरफान खान, irfan khan
बॉलीवुड एक्टर इरफान खान, irfan khan

बॉलीवुड एक्टर इरफान खान की तबियत बिगड़ने के चलते उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्‍पताल में भर्ती किया गया है। हाल ही में जयपुर में उनकी मां का निधन हुआ है। इस बारे में जानकारी अभी खुलकर सामने नहीं आई है। उनके एक करीबी ने बताया कि उन्‍हें बीते हफ्ते ही अस्‍पताल में भर्ती किया गया था।

बॉलीवुड एक्टर इरफान खान की तबियत बिगड़ने चलते उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्‍पताल में भर्ती

उनके रूटीन चेक अप के चलते उन्हें हॉस्पिटलाइज किया गया है। कोरोना संकट के कारण जारी लॉक डाउन की वजह से उनके नॉर्मल चेकअप में दिक्कत आ रही थी, इसलिए उन्हें वहां भर्ती किया गया है। इरफान लंबे समय से बीमार चल रहे हैं ऐसे में में घर पर जांच करने में परेशानी हो रही थी।

बॉलीवुड एक्टर इरफान खान की मां का जयपुर में निधन

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इरफान की हालत स्‍थ‍िर है और घबराने की कोई बात नहीं है। हाल ही इरफान की मां सईदा बेगम का निधन हो गया।

बॉलीवुड एक्टर इरफान की हालत स्‍थ‍िर है और घबराने की कोई बात नहीं है

अस्‍पताल में भर्ती होने और लॉकडाउन की वजह से इरफान मां की अंतिम यात्रा में शरीक नहीं हो पाए थे।54 वर्षीय इरफान न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से पीड़‍ित हैं। वह विदेश में इस बीमारी का इलाज करवा रहे थे और हाल ही मुंबई लौटे हैं।