जयपुर। अगले साल मार्च में बॉलीवुड सितारों की चमक-धमक से जगमगाने वाला है। हिंदी सिनेमा का सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड शो, इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA) का 25वां संस्करण जयपुर में आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन के लिए रविवार को अल्बर्ट हॉल में एक महत्वपूर्ण समझौता (एमओयू) साइन किया गया, जिसमें राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
पर्यटन कमिश्नर विजय पाल ने इस 25 वें आईफा अवॉर्ड शो के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए, जिसमें आईफा के वाइस प्रेसिडेंट सुरेश अय्यर भी मौजूद थे। यह तीन दिवसीय भव्य आयोजन 7 से 9 मार्च, 2025 तक जयपुर में होगा।राजस्थान सरकार और आईफा के बीच इस करार के बाद, जयपुर अगले साल बॉलीवुड के सितारों और फिल्मी जगत की हस्तियों का केंद्र बनेगा। इस आयोजन से न केवल राज्य के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा बल्कि राजस्थान की सांस्कृतिक धरोहर और समृद्ध परंपराओं को भी वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करने का अवसर मिलेगा।