
जयपुर। पोद्दार परिवार की कुल देवी को समर्पित एवं पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ गंगा के पौराणिक और आध्यात्मिक महत्व को उजागर करती विशेष पुस्तक “गंगा – एक दिव्य स्वरूप” को राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी को भेंट किया गया।

इस अवसर पर पुस्तक की लेखिका अंशु हर्ष, सम्पादक कमला पोद्दार एवं कमला पोद्दार समूह के डायरेक्टर अभिषेक पोद्दार उपस्थित रहे।
यह पुस्तक न केवल गंगा के धार्मिक महत्व को रेखांकित करती है, बल्कि उसमें जल संरक्षण, प्रकृति के प्रति आस्था और भारतीय संस्कृति के मूल्यों को भी सुंदरता से समाहित किया गया है।