BSF के जवानों का शौर्य, त्याग सामान्य नहीं : राज्यपाल

Kalraj Mishra BSF

राज्यपाल कलराज मिश्र ने बीएसएफ के जवानों से किया संवाद

बीकानेर। राज्यपाल कलराज मिश्र ने बीकानेर के खाजूवाला में बीएसएफ की यूनिट में तैनात जवानों से संवाद किया। राज्यपाल ने बॉर्डर का विजिट भी किया। इस अवसर पर राज्यपाल मिश्र ने कहा कि सीमा सुरक्षा बल के जवानों का शौर्य, समर्पण और त्याग सामान्य नहीं है। इसी शौर्य के सामने प्रत्येक देशवासी नतमस्तक होता है। उन्होंने कहा कि जवानों के अदम्य साहस की बदौलत देश की सीमाएं सुरक्षित हैं। प्रत्येक देशवासी को इस पर गर्व है।
Kalraj Mishra BSF
उन्होंने कहा कि सीमा पर तैनात जवानों से संवाद करने का वे सदैव प्रयास करते हैं। इससे पूर्व लोंगेवाला बॉर्डर पर भी जवानों से संवाद किया है। इस दौरान राज्यपाल ने विभिन्न प्रदेशों के जवानों से मुलाकात की और विविध प्रदेशों की संस्कृति पर आधारित कार्यक्रमों का लुत्फ उठाया। राज्यपाल ने सीमा क्षेत्र का अवलोकन किया। इस दौरान बीएसएफ के डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।