बांसवाड़ा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के वाराणसी से देशभर के किसानों के लिए पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी की। इस महत्वपूर्ण अवसर पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बांसवाड़ा में आयोजित राज्य स्तरीय किसान सम्मान समारोह के माध्यम से जुड़े।
इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री शर्मा ने कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चेक सौंपे, जिससे किसानों को सीधे लाभ पहुंचाने की सरकार की प्रतिबद्धता उजागर हुई। इसके साथ ही, मुख्यमंत्री ने बांसवाड़ा में विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया, जिससे क्षेत्र के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की दिशा में नई पहल हुई।
यह आयोजन किसानों के सशक्तिकरण और ग्रामीण विकास पर सरकार के निरंतर फोकस को दर्शाता है।
#Live :- पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी एवं किसान संवाद | कॉलेज मैदान, बांसवाड़ाhttps://t.co/KbJENbBaAK
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) August 2, 2025