दादिया/जयपुर। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह गुरुवार को जयपुर जिले के दादिया ग्राम में आयोजित सहकार एवं रोजगार उत्सव में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर लगाई गई सहकारिता और ग्रामीण विकास से जुड़ी प्रदर्शनी का विस्तार से अवलोकन किया।
कार्यक्रम के दौरान अमित शाह ने राज्य के सहकारिता विभाग द्वारा चलाई जा रही प्रमुख योजनाओं जैसे: सहकारी समितियां, माइक्रो एटीएम वितरण, गोदाम निर्माण, मिलेट्स (श्री अन्न) आउटलेट्स,
गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना
आदि से संबंधित स्टॉलों का निरीक्षण किया। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से योजनाओं की प्रगति, कार्यान्वयन और लाभार्थियों की प्रतिक्रिया के बारे में जानकारी प्राप्त की।
“सहकारिता के माध्यम से समृद्धि का मार्ग” – अमित शाह
प्रदर्शनी के अवलोकन के दौरान केंद्रीय मंत्री शाह ने कहा कि सहकारिता के माध्यम से ग्राम स्तर पर नवाचार, महिला सशक्तिकरण, और युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर उत्पन्न हो रहे हैं। उन्होंने इस आयोजन को “सहकारिता से समृद्धि” की सोच को साकार करने की दिशा में एक प्रेरक और प्रभावी कदम बताया।
वरिष्ठ नेतृत्व रहा मौजूद
इस मौके पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, राज्य सहकारिता मंत्री गौतम दक, अन्य कैबिनेट मंत्री, जनप्रतिनिधि, और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में भारी संख्या में ग्रामीणों, सहकारी संस्थाओं से जुड़े लोगों और युवाओं ने भी भाग लिया।