79वें स्वतंत्रता दिवस पर राजभवन में ‘एट होम’ समारोह का आयोजन, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने की शिरकत

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

जयपुर: 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शनिवार को जयपुर स्थित राजभवन में ‘एट होम’ (At Home) समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने की।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट के माध्यम से इस कार्यक्रम की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस “एट होम” समारोह में राज्यपाल हरिभाऊ बागडे जी की गरिमामयी उपस्थिति में उन्होंने भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने समाजसेवा और विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले प्रतिभाशाली व्यक्तियों से भेंट की और उन्हें राष्ट्रीय महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

इस समारोह में विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य व्यक्ति, अधिकारी और समाजसेवा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोग शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने सभी से मिलकर उनके योगदान की सराहना की और देश के विकास में उनके सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।