जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को अपने मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आए नागरिकों से मुलाकात की। उन्होंने लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके तुरंत समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार जनता के हितों को सबसे ऊपर रखती है और आम लोगों की हर समस्या का समयबद्ध तरीके से समाधान करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इस जनसुनवाई का उद्देश्य नागरिकों और सरकार के बीच सीधा संवाद स्थापित करना है ताकि उनकी परेशानियों को बिना किसी देरी के हल किया जा सके।
मुख्यमंत्री निवास पर नियमित रूप से आयोजित होने वाली जनसुनवाई में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से पधारे नागरिकों से भेंट कर उनकी समस्याएं सुनीं और उनके त्वरित समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।
हमारी सरकार जनहित को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए आमजन की हर समस्या के… pic.twitter.com/nPuiJ9O8mD
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) August 11, 2025
यह कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किया जाता है, जिसमें मुख्यमंत्री खुद लोगों से मिलकर उनकी शिकायतों और सुझावों को सुनते हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारी भी मौजूद रहे ताकि समस्याओं को तुरंत संबंधित विभागों तक पहुंचाया जा सके।
यह भी पढ़े : बेटिंग ऐप्स प्रमोशन मामले में अभिनेता राणा दग्गुबाती से ईडी ने की पूछताछ