जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पचपदरा रिफाइनरी में रिफाइनरी मेन कंट्रोल रूम (आरएमसीआर) का उद्घाटन किया। इसके साथ ही, उन्होंने डीसीयू (Delay Coking Unit) और सीडीयू (Crude Distillation Unit) यूनिट का भी निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने यह जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ पर साझा की।
यह दौरा रिफाइनरी परियोजना की प्रगति को लेकर मुख्यमंत्री की गंभीरता को दर्शाता है। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से परियोजना की स्थिति की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
यह भी पढ़े : राजस्थान के सांवलियाजी मंदिर में श्रद्धालु ने भेंट किया 2.2 किलो चांदी का बॉक्स