जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज जयपुर के जामडोली स्थित सामाजिक न्याय संकुल परिसर में आयोजित ‘विशेष योग्यजन बहन सम्मान दिवस’ कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस अवसर पर उन्होंने दिव्यांग बहनों से मुलाकात की और उनसे राखी बंधवाकर उनका सम्मान किया।
मुख्यमंत्री ने बहनों के साथ स्नेहपूर्ण संवाद किया और उनसे पवित्र रक्षा-सूत्र बंधवाया। उन्होंने सभी बहनों को मिठाई खिलाई और उन्हें रक्षाबंधन के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। यह कार्यक्रम विशेष योग्यजन बहनों के प्रति सम्मान और प्रेम की भावना को दर्शाता है।