जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को प्रदेशवासियों को ‘राष्ट्रीय ध्वज अंगीकरण दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर उन्होंने सभी नागरिकों से तिरंगे के सम्मान और राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों के निर्वहन का संकल्प लेने का आह्वान किया।
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर अपने संदेश में लिखा, “राष्ट्रीय ध्वज अंगीकरण दिवस की सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। आइए, हम सभी पूर्ण निष्ठा, त्याग और समर्पण भाव के साथ राष्ट्रध्वज ‘तिरंगे’ के मान-सम्मान और गौरव की रक्षा का संकल्प लें तथा राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करें।”
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह दिन तिरंगे के प्रति आदर, देशभक्ति और एकजुटता का प्रतीक है, जो हमें हमारे संवैधानिक कर्तव्यों और राष्ट्रीय मूल्यों की याद दिलाता है।
यह भी पढ़े :उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों से दिया इस्तीफा