जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को जयपुर हवाई अड्डे पर केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान का गर्मजोशी से स्वागत किया। मुख्यमंत्री शर्मा ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्नेहिल अभिनंदन किया।
राजस्थान की शौर्य भूमि पर पधारने पर माननीय केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी का जयपुर हवाई अड्डे पर पुष्पगुच्छ भेंट कर स्नेहिल स्वागत-अभिनंदन किया।@ChouhanShivraj pic.twitter.com/nVagp9wA3w
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) August 11, 2025
मुख्यमंत्री ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा, “राजस्थान की शौर्य भूमि पर पधारने पर माननीय केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान जी का जयपुर हवाई अड्डे पर पुष्पगुच्छ भेंट कर स्नेहिल स्वागत-अभिनंदन किया।”
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के जयपुर आगमन से विभिन्न कार्यक्रमों और बैठकों की उम्मीद है, जिसमें राजस्थान में कृषि और किसान कल्याण से संबंधित मुद्दों पर चर्चा हो सकती है।
यह भी पढ़े : बॉक्स ऑफिस पर फीकी पड़ी अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार-2’, 10 दिनों में कमाए सिर्फ ₹42 करोड़