गुरु पूर्णिमा पर पूछरी का लौठा आएंगे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

धार्मिक आस्था और जनसंपर्क का संदेश, भरतपुर जिले में दो दिवसीय प्रवास

भरतपुर | राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर बुधवार शाम पूछरी का लौठा (जिला डीग) पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री शाम 5 बजे जयपुर से रवाना होकर करीब 5:50 बजे पूछरी का लौठा स्थित हैलीपेड पर उतरेंगे, जिसके बाद वे श्रीनाथजी मंदिर परिसर में पूजा-अर्चना करेंगे।

मुख्यमंत्री का स्थानीय कार्यक्रम शाम 6:00 बजे से रात 8:00 बजे तक प्रस्तावित है, जिसमें वे श्रद्धालुओं एवं जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद वे गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। मुख्यमंत्री की यह यात्रा धार्मिक भावना के साथ-साथ स्थानीय लोगों से सीधे संवाद का अवसर भी मानी जा रही है।

मुख्यमंत्री की यात्रा का प्रमुख उद्देश्य:
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर पूजा अर्चना

स्थानीय श्रद्धालुओं और जनप्रतिनिधियों से संवाद

धार्मिक पर्यटन और स्थानीय विकास पर फोकस

मुख्यमंत्री का विस्तृत कार्यक्रम:
9 जुलाई (बुधवार)

? 05:00 PM: प्रस्थान – जयपुर एयरपोर्ट

? 05:50 PM: आगमन – हैलीपेड, पूछरी का लौठा

? 06:00 PM से 08:00 PM: श्रीनाथजी मंदिर में दर्शन, स्थानीय कार्यक्रम

? रात्रि विश्राम: गेस्ट हाउस, पूछरी का लौठा

10 जुलाई (गुरुवार)

? 08:30 – 09:30 AM: स्थानीय कार्यक्रम

? 09:40 AM: प्रस्थान – हैलीपेड पूछरी का लौठा

? 10:00 AM: आगमन – पुलिस ट्रेनिंग सेंटर, बांसी खुर्द

? 10:15 AM – 01:00 PM: लुधावई में स्थानीय कार्यक्रम

? 02:00 PM: वापसी – जयपुर एयरपोर्ट

प्रशासन सतर्क, सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद
मुख्यमंत्री की यात्रा को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा और प्रबंधन की पूरी तैयारियाँ कर ली हैं। पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी और चिकित्सा दल तैनात रहेंगे।

यह भी पढ़े : राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एम.एम. श्रीवास्तव अस्वस्थ, अस्पताल में भर्ती