मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा लेंगे उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक, जर्जर भवनों और हालिया हादसों पर बनेगी कार्य योजना

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

जयपुर — झालावाड़ जिले के पीपलोदी गांव में सरकारी स्कूल की छत गिरने से पांच बच्चों की मौत के बाद, राज्य सरकार हरकत में आ गई है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस गंभीर हादसे के मद्देनज़र 25 जुलाई को दोपहर 3:30 बजे एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक बुलाई है। बैठक में प्रदेशभर के जर्जर स्कूल भवनों, आंगनबाड़ी केंद्रों और अन्य राजकीय संरचनाओं की स्थिति पर मंथन होगा।

मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार, बैठक में प्रदेश के मुख्य सचिव, सभी अतिरिक्त मुख्य सचिव (ACS), विभागीय सचिव, तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिला कलेक्टर्स और संभागीय आयुक्त शामिल होंगे।

मुख्य विषय होंगे: सभी जिलों में स्थित जर्जर सरकारी भवनों की स्थिति की समीक्षा विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों की संरचनात्मक सुरक्षा भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचाव के लिए रणनीति संभावित बजट प्रावधान और दिशा-निर्देशों पर चर्चा

सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक के बाद राज्य सरकार की ओर से सभी सरकारी भवनों की मजबूती और मरम्मत के लिए विस्तृत कार्ययोजना सामने लाई जा सकती है। इसके साथ ही संभव है कि अतिरिक्त बजट आवंटन और जिम्मेदार अधिकारियों की जवाबदेही तय करने को लेकर भी निर्णय हों।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पहले ही साफ कर दिया है कि बच्चों की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और लापरवाही को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस बैठक को सरकार की संवेदनशीलता और त्वरित प्रतिक्रिया के रूप में देखा जा रहा है।

यह भी पढ़े :राज्यपाल से नव नियुक्त कुलगुरु प्रो. सुरेश कुमार अग्रवाल ने की शिष्टाचार भेंट