जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज दोपहर 12:30 बजे अपने आवास पर प्रमुख अधिकारियों और ज़िलों के कलेक्टरों के साथ अहम बैठक करेंगे। बैठक में प्रदेश में हो रही भारी बारिश की स्थिति की समीक्षा की जाएगी।
सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री इस दौरान अधिकारियों को जलभराव, बाढ़ नियंत्रण, राहत एवं बचाव कार्यों को लेकर स्पष्ट निर्देश देंगे। साथ ही ज़िलों में स्थिति को तत्काल नियंत्रण में लेने और स्थानीय स्तर पर समन्वय बनाकर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने पर भी ज़ोर देंगे।
मुख्यमंत्री कार्यालय के मुताबिक, बैठक में आपदा प्रबंधन, नगर विकास, सार्वजनिक निर्माण, जल संसाधन, और नगरीय निकाय विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगे। संभावना है कि मुख्यमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिलों के कलेक्टरों से भी संवाद करेंगे।
प्रदेशभर में लगातार हो रही भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित है, ऐसे में सरकार की यह बैठक रणनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
यह भी पढ़े :जयपुर में जलभराव पर JDA का त्वरित एक्शन, फील्ड में उतरीं मुस्तैद टीमें