मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का जोधपुर दौरा, किसानों को राहत, सरकार गरीब को गणेश मानकर कर रही है सेवा

मुख्यमंत्री
भजनलाल शर्मा

जोधपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जोधपुर पहुंचे, जहां मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों के प्रति पूरी तरह संवेदनशील है। हाल ही में किसानों को हुई हानि को लेकर सरकार ने गंभीरता से रूपरेखा तैयार कर ली है और सभी जिला कलेक्टरों को आवश्यक निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि शीघ्र ही किसानों को राहत देने के लिए ठोस समाधान लागू किया जाएगा।विपक्ष पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष का काम केवल सरकार को रोकना है। सदन की कार्यवाही में बाधा डालना प्रदेश के विकास के लिए हानिकारक है।

कानून-व्यवस्था पर बोलते हुए शर्मा ने बताया कि सरकार बनते ही दूसरे ही दिन अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए एस आई टी गठित कर दी गई थी। लगातार कार्रवाई जारी है और आने वाले समय में बड़े मगरमच्छों पर भी शिकंजा कसा जाएगा। उन्होंने इशारों में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी नेताओं तक जांच की बात भी कही।मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार गरीबों, किसानों और वंचित वर्गों के हित में काम कर रही है। गरीब को गणेश मानकर सेवा करने का संकल्प लिया गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आम नागरिकों को बड़ी राहत देने वाले अभूतपूर्व निर्णय हुए हैं और राजस्थान सरकार भी उसी दिशा में जनहितकारी फैसले ले रही है।मुख्यमंत्री की अगवानी के लिए विधि मंत्री जोगाराम पटेल, महेंद्र प्रभु, जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल, आईपीएस डॉ.ओम प्रकाश पासवान , शहर जिला अध्यक्ष राजू पालीवाल, महेंद्र मेघवाल और जसवंत सिंह इंदा सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।